रविवार, 25 फ़रवरी 2018

Monkey Enjoying Ice cream, एक बंदर ने किस तरह से आइस्क्रीम छीनकर खाया

कभी आपको अगर बंदरों की हरकतों पर नजर रखने का मौका मिले, तो जरूरत उसका फायदा उठाइएगा, कुछ पल रूककर। मुझे ऐसा मौका मिला महाराष्ट्र के शिवाजी महाराज के प्रतापगढ़ किले के पास स्थित मां तुलजा भवानी के मंदिर के पास, जब मैं दर्शन करने जा रहा था। वहां बंदरों का काफी आतंक रहता है। श्रद्धालुओं को पहले से ही अलर्ट कर दिया गया है कि अपने सामानाों खासकर मोबाइल या खाने-पीने की चीज को संभालकर रखें, वरना बंदर कभी भी हाथ साफ कर सकते हैं। मेरे सहित काफी सारे लोग उस जगह पर एक दीवार पर बैंठे बंदर पर नजर टिकाए हुए थे, लेकिन बंदर की नजर पास ही खड़े बच्चों पर थी जो कि आइस्क्रीम के अलावा अलग-अलग खाने-पीने की चीजों का आनंद उठा रहे थे। उस बंदर को तभी कुछ खाने की इच्छा हुई। उसने तपाक से बच्चों के बीच छलांग लगा दी, अब बच्चे तो बच्चे बड़े लोग भी बंदरों के ऐसी छलांग से डर जाते हैं। बंदर की इस छलांग ने बच्चों को डरा दिया और बच्चे अपने खाने-पीने का सामान छोड़ खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे और उस बंदर को तपाक से अपनी मनचाही चीज आइस्क्रीम उठाने का मौका मिल गया। बंदर ने आइस्क्रीम उठाया और फिर से उस दीवार पर जाकर आराम से खाने लगा और लोग भी उस बंदर के इस काम को बड़े चाव से देखने लगे।



(Monkey Enjoying Ice cream, एक बंदर ने किस तरह से आइस्क्रीम छीनकर खाया
(Trimbkeshwar Temple, Nashik, Maharashtra त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर...
((छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रतापगढ़ किला ; Chhatrapati ShivaJi Maharaj Ka...
((महाबलेश्वर: एलिफैंट हेड नीडल होल पॉइंट; Mahabaleshwar: Elephant Head Nee...
((महाबलेश्वर:इको पॉइंट और केट्स पॉइंट; Mahabaleshwar: Echo Point & Kates P...
((महाबलेश्वर: सनसेट पॉइंट या बॉम्बे पॉइंट जरूर देखें; Mahabaleshwar: Bomba...
((महाबलेश्वर: आर्थर प्वाइंट की कहानी Mahabaleshwar: Arthar Point ki kahani
((महाबलेश्वर: लॉडविक प्वाइंट की कहानी Mabaleshwar: Lodwick Point Ki Kahani
((महाबलेश्वर-एलिफैंट हेड पॉइंट की खासियत ; Mahabaleshwar-Elephant Head Point
((महाराष्ट्र को मानो: कभी कलंब बिच तो आइये (Kalamb Beach, Nalasopaara)
((कभी बारिश में तुंगारेश्वर घूमने का मौका मिले, तो जरूर जाएं 
((महाराष्ट्र के दहाणू महालक्ष्मी मंदिर: शीतल पवन और हर ओर हरियाली के बीच भक्ति का आनंद 



Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Mahabodhi Mandir, Bodh Gaya: कैसे जाएं, कहां ठहरें, कहां कहां घूमें

महाबोधि मंदिर; वह ऐतिहासिक जगह जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था Mahabodhi Temple, Where the Buddha is said to have attained enlighte...