बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

जनवरी, 2018 में विदेशी पर्यटक आगमन सालाना 8.4% बढ़ा

जनवरी, 2017 की तुलना में जनवरी, 2018 के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में 8.4 प्रतिशत का इजाफा

जनवरी, 2017 की तुलना में जनवरी, 2018 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों के आगमन में 58.5 प्रतिशत की वृद्धि
पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो (बीओआई) से प्राप्त राष्ट्रीयता-वार एवं बंदरगाह-वार आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) के सा‍थ ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों के आगमन के मासिक अनुमानों का भी संकलन करता है।
जनवरी, 2018 के दौरान एफटीए और ई-पर्यटक वीजा पर एफटीए से जुड़ी खास बातें निम्नलिखित रहीं :
विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए) :
  • जनवरी, 2018 के दौरान एफटीए का आंकड़ा66 लाख का रहा, जबकि जनवरी2017 में यह 9.83 लाख और जनवरी 2016 में 8.45 लाख था।
  • जनवरी, 2017 की तुलना में जनवरी, 2018 के दौरान एफटीए की वृद्धि दर8.4 प्रतिशत रही, जबकि जनवरी, 2017 की तुलना जनवरी 2016 में वृद्धि दर4 प्रतिशत रही थी।
  • शीर्ष15 स्रोत देशों में जनवरी, 2018 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा बांग्लादेश (36%)का रहा। इसके बाद हिस्‍सा क्रमश: अमेरिका (14.10%), ब्रिटेन (10.81%), कनाडा (4.63%), रूसी संघ (4.49%), ऑस्ट्रेलिया (3.60%),  फ्रांस (2.76%), जर्मनी (2.64%), मलेशि‍या (2.63%),  श्रीलंका (2.59%),चीन (2.27%),  जापान (2.08%), कोरिया गणराज्‍य (1.93%), अफगानिस्‍तान (1.86%) और नेपाल(1.59%),  का रहा।
  • शीर्ष15 पोर्टों में जनवरी, 2018 के दौरान भारत में एफटीए में सर्वाधिक हिस्सा दिल्ली हवाई अड्डा  (03प्रतिशत) का रहा। इसके बाद हिस्सा क्रमशः मुंबई हवाई अड्डा  (17.47%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (7.63प्रतिशत), चेन्नई हवाई अड्डा  (7.17%), गोवा हवाई अड्डा  (6.19%), बेंगलुरू हवाई अड्डा  (5.16%), कोलकाता हवाई अड्डा  (4.81%), कोच्चि हवाई अड्डा  (3.77 प्रतिशत), अहमदाबाद हवाई अड्डा  (3.01 प्रतिशत), हैदराबाद हवाई अड्डा  (2.56 प्रतिशत), गेडे रेल लैंड चेक पोस्‍ट (1.82 प्रतिशत), त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा  (1.56 प्रतिशत),तिरूचिरापल्‍ली हवाई अड्डा  (1.25 प्रतिशत), घोजाडंगा लैंड चेक पोस्ट (1.11%) और अमृतसर हवाई अड्डा  (1.01प्रतिशत) का रहा।

ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों का आगमन (एफटीए)
  • जनवरी, 2018 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर कुल मिलाकर40 लाख विदेशी पर्यटक आए, जबकि जनवरी, 2017 में यह संख्‍या1.52 लाख थी। यह 58.5 प्रतिशत की वृद्ध‍ि‍ दर्शाता है।
  • जनवरी, 2018 के दौरान ई-पर्यटक वीजा सुविधाओं का लाभ उठाने वाले शीर्ष15 स्रोत देशों की हिस्‍सेदारी कुछ इस तरह रही : ब्रिटेन (6%), अमेरिका (10.6%), रूसी संघ (6.5%), फ्रांस (5.4%), कनाडा (5.3%),  चीन (4.8%),  ऑस्ट्रेलिया (4.3%),  जर्मनी (4.0%), कोरिया गणराज्‍य (3.9%), ओमान (3.4%),  इटली (2.4%), थाईलैंड (1.9%), इजराइल (1.4%),  नीदरलैंड (1.4%) और दक्षिण अफ्रीका (1.4%)।

  • जनवरी, 2018 के दौरान ई-पर्यटक वीजा पर विदेशी पर्यटकों के आगमन में शीर्ष15 पोर्टों की हिस्‍सेदारी कुछ इस तरह रही : नई दिल्ली हवाई अड्डा (3%), मुंबई हवाई अड्डा  (19.6%),डाबोलिम (गोवा) हवाई अड्डा (12.4%), चेन्नई हवाई अड्डा  (7.2%), बेंगलुरू हवाई अड्डा (5.7%), कोच्चि हवाई अड्डा (5.2%), कोलकाता हवाई अड्डा (2.7%), हैदराबाद हवाई अड्डा (2.3%), त्रिवेंद्रम हवाई अड्डा (2.0%), अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.6%), गया हवाई अड्डा  (0.9%), अमृतसर हवाई अड्डा (0.9%),  कालीकट हवाई अड्डा (0.6%),  त्रिची हवाई अड्डा  (0.6%) और जयपुर हवाई अड्डा  (0.4%)
  • (Source: pib.nic.in)









((महाबलेश्वर: सनसेट पॉइंट या बॉम्बे पॉइंट जरूर देखें; Mahabaleshwar: Bomba...
((महाबलेश्वर: आर्थर प्वाइंट की कहानी Mahabaleshwar: Arthar Point ki kahani
((महाबलेश्वर: लॉडविक प्वाइंट की कहानी Mabaleshwar: Lodwick Point Ki Kahani
((महाबलेश्वर-एलिफैंट हेड पॉइंट की खासियत ; Mahabaleshwar-Elephant Head Point
((महाराष्ट्र को मानो: कभी कलंब बिच तो आइये (Kalamb Beach, Nalasopaara)
((कभी बारिश में तुंगारेश्वर घूमने का मौका मिले, तो जरूर जाएं 
((महाराष्ट्र के दहाणू महालक्ष्मी मंदिर: शीतल पवन और हर ओर हरियाली के बीच भक्ति का आनंद 



Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Mahabodhi Mandir, Bodh Gaya: कैसे जाएं, कहां ठहरें, कहां कहां घूमें

महाबोधि मंदिर; वह ऐतिहासिक जगह जहां गौतम बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ था Mahabodhi Temple, Where the Buddha is said to have attained enlighte...