मंगलवार, 22 मई 2018

अप्रैल में विदेशी सैलानियों का आगमन सालाना 4.4% बढ़ा

अप्रैल 2018 में 7 लाख से अधिक विदेशी पर्यटकों का आगमन, अप्रैल 2017 की तुलना में विदेशी पर्यटकों की संख्या में 4.4% की वृद्धि दर्ज 

अप्रैल 2017 की तुलना में अप्रैल 2018 में ई-टूरिस्ट वीजा पर विदेशी पर्यटकों के आगमन में 37.2% की बढ़ोतरी
पर्यटन मंत्रालय आप्रवासन ब्यूरो से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) और ई-टूरिस्ट वीजा पर आने वाले विदेशी पर्यटकों का मासिक आंकड़ा तैयार करता है। अप्रैल, 2018 के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए) और ई-टूरिस्ट वीजा पर आने वाले विदेशी पर्यटकों के बारे में निम्नलिखित मुख्य अंश हैं।

विदेशी पर्यटकों के आगमन (एफटीए):
  • अप्रैल, 2017 में 7,17,899 की तुलना में अप्रैल, 2018 में 4.4% की वृद्धि दर्ज करते हुए 7,49,477 विदेशी पर्यटक आए।

  • जनवरी-अप्रैल, 2017 में 34,98,969 की तुलना में जनवरी-अप्रैल 2018 में 10.8% की वृद्धि दर्ज करते हुए 38,76,021 विदेशी पर्यटक आए।

  • अप्रैल, 2018 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन की प्रतिशत हिस्सेदारी शीर्ष 15 स्रोत देशों बांग्लादेश (24.32%), अमेरिका (11.21%), ब्रिटेन (9.14%), श्रीलंका (3.48%), ऑस्ट्रेलिया (3.33%), मलेशिया (3.06%), चीन (2.62%), कनाडा (2.53%), जर्मनी (2.48%), फ्रांस (2.33%), जापान (2.22%) रूसी महासंघ (2.07%), थाईलैंड (1.70%), अफगानिस्तान (1.65%) और नेपाल (1.64%) में सर्वोच्च रही।

  • अप्रैल, 2018 के दौरान भारत में विदेशी पर्यटकों के आगमन की प्रतिशत हिस्सेदारी 15 शीर्ष बंदरगाहों में सर्वोच्च रही। इनमें सबसे अधिक दिल्ली हवाई अड्डा (28.75%), उसके बाद मुंबई हवाई अड्डा (14.46%), हरिदासपुर लैंड चेक पोस्ट (11.40%), चेन्नई हवाई अड्डा (7.44%), बेंगलुरू हवाई अड्डा (5.81%), कोलकाता हवाई अड्डा (5.58%), कोचीन हवाई अड्डा (4.21%), हैदराबाद हवाई अड्डा (2.64%), गेडे रेल लैंड चेक पोस्ट (2.63%), गोवा हवाई अड्डा (2.30%), गोजडंगा लैंड चेक पोस्ट (1.63%), अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.28%), त्रिवेन्द्रम हवाई अड्डा (1.21%), अमृतसर हवाई अड्डा (1.06%) और चितपुर रेलवे स्टेशन (0.99%) की हिस्सेदारी रही है।

ई-टूरिस्ट वीजा पर आने वाले विदेशी पर्यटक:
  • ई-टूरिस्ट वीजा पर अप्रैल, 2017 के दौरान 1,14,469 की तुलना में अप्रैल, 2018 के दौरान 37.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए 1,57,094 विदेशी पर्यटक आए।

  • ई-टूरिस्ट वीजा पर जनवरी-अप्रैल 2017 के दौरान 5,81,783 की तुलना में जनवरी-अप्रैल 2018 में 57.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज करते हुए 9,18,792 विदेशी पर्यटक आए।

  • अप्रैल 2018 के दौरान ई-टूरिस्ट वीजा सुविधा का लाभ ले रहे 15 स्रोत देशों में विदेशी पर्यटकों के आगमन की सबसे अधिक प्रतिशत हिस्सेदारी ब्रिटेन (16.3%) की दर्ज की गई। इसके बाद अमेरिका (11.0%), चीन (5.8%), ऑस्ट्रेलिया (5.5%), फ्रांस (5.3%), थाइलैंड (4.3%), जर्मनी (4.0%), कनाडा (3.5%), ओमान (3.2%), रूसी महासंघ (3.0%), मलेशिया (2.2%), इटली (2.1%), दक्षिण अफ्रीका (1.8%), स्पेन (1.8%) और कोरिया गणराज्य (1.7%) का स्थान रहा।

  • अप्रैल 2018 के दौरान ई-टूरिस्ट वीजा पर पर्यटक आगमन में 15 शीर्ष बंदरगाहों की प्रतिशत हिस्सेदारी सबसे अधिक नई दिल्ली हवाई अड्डे से (46.2%) रही। इसके बाद मुंबई हवाई अड्डा (17.4%), बेंगलुरू हवाई अड्डा (6.8%), चेन्नई हवाई अड्डा (6.1%), दाबोलिम (गोवा) हवाई अड्डा (4.5%), कोच्चि सीपोर्ट (4.4%), कोच्चि हवाईअड्डा (3.4%), हैदराबाद हवाई अड्डा (2.5%), कोलकाता हवाई अड्डा (2.4%), अमृतसर हवाई अड्डा (1.3%), त्रिवेन्द्रम हवाई अड्डा (1.1%), जयपुर हवाई अड्डा (1.0%), अहमदाबाद हवाई अड्डा (1.0%), त्रिचि हवाई अड्डा (0.5%) और कालीकट हवाई अड्डा (0.4%) का स्थान रहा।

(Source:pib.nic.in)

(महाबलेश्वर; तीरथ करना हो या नैसर्गिक खूबसूरती का लुत्फ उठाना या फिर इतिहास में झांकना...यहां जरूर आइए

((महाबलेश्वर; खूबसूरती ऐसी कि कैमरा भी तस्वीर लेते-लेते थक जाए, ऐसी खूबसूरती का दीदार भला किसे पसंद नहीं 
((त्र्यंबकेश्वर: तीन लिंगों वाला एकमात्र ज्योतिर्लिंग मंदिर
(Trimbkeshwar Temple, Nashik, Maharashtra त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर...
((छत्रपति शिवाजी महाराज का प्रतापगढ़ किला ; Chhatrapati ShivaJi Maharaj Ka...
((महाबलेश्वर: एलिफैंट हेड नीडल होल पॉइंट; Mahabaleshwar: Elephant Head Nee...
((महाबलेश्वर:इको पॉइंट और केट्स पॉइंट; Mahabaleshwar: Echo Point & Kates P...
((महाबलेश्वर: सनसेट पॉइंट या बॉम्बे पॉइंट जरूर देखें; Mahabaleshwar: Bomba...
((महाबलेश्वर: आर्थर प्वाइंट की कहानी Mahabaleshwar: Arthar Point ki kahani
((महाबलेश्वर: लॉडविक प्वाइंट की कहानी Mabaleshwar: Lodwick Point Ki Kahani
((महाबलेश्वर-एलिफैंट हेड पॉइंट की खासियत ; Mahabaleshwar-Elephant Head Point
((महाराष्ट्र को मानो: कभी कलंब बिच तो आइये (Kalamb Beach, Nalasopaara)
((कभी बारिश में तुंगारेश्वर घूमने का मौका मिले, तो जरूर जाएं 
((महाराष्ट्र के दहाणू महालक्ष्मी मंदिर: शीतल पवन और हर ओर हरियाली के बीच भक्ति का आनंद 



Plz Follow Me on: 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

LTT (Lokmanya Tilak Terminus) का नजदीकी लोकल रेलवे स्टेशन

आप किसी दूसरे शहरों या राज्यों से मुंबई आ रहे हों या मुंबई से किसी दूसरे शहर या राज्य जा रहे हों, तो आपको एलटीटी यानी लोकमान्य तिलक टर्मिनस ...