अप्रैल-मई के महीने में जब आसमान से आग बरस रही थी, तो कुदरत की गोद में स्थित किसी झील-झरने या किसी स्विमिंग पुल में जमकर मजा-मस्ती करने की इच्छा हो रही थी। आखिरकार, सही समय पर ऐसा मौका मिल भी गया। 16 अप्रैल 2022 को मैं अपने दोस्तों के साथ निजी कार में सुबह सात बजे मुंबई से सटे नालासोपारा पश्चिम स्थित अपने घर से सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स के लिए निकले। यह रायगड़ जिले के करजत
-Savli Farms natural Retreat and Adventures
-कैंपिंग और एडवेंचर्स के साथ एक ही जगह पर ढेर सारा गेम का आनंद
मुंबई और पुणे से करीब ढाई घंटे की दूरी पर करजत में है सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स। इसकी जानकारी हमलोगों ने इंटरनेट के माध्यम से जुटाई थी। हमारे घर से करीब 135 किलोमीटर की दूरी पर है। करजत में बहुत सार सिलेब्रिटीज के भी फार्म हाउस हैं। काफी खूबसूरत जगह पर स्थित है करजत। सह्याद्रि पर्वत श्रृंखला गुजरती है। सड़क भी अच्छी है। वहां से राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरती है। सड़क के दोनों तरफ खेत, गार्डेन, फार्म हाउस, ढाबा, अच्छे-अच्छे रेस्टोरेंट मिलेंगे।
तो, हमलोग 16 अप्रैल को सुबह सात बजे नालासोपारा पश्चिम से नालासोपारा पूर्व, संतोष भवन होते हुए मुंबई-अहमदाबाद एक्सप्रेस वे पर पहुंचें। वहां से ठाणे के घोड़बंदर रोड होते हुए आगे के लिए सफर जारी रखा। घोड़बंदर रोड पर ही गायमुख चौपाटी है। यहां हमलोग सुबह 9-10 बजे पहुंचे। चौपाटी देखकर या कुछ पल उतरकर आसपास का नजारा देखने का मन किया। काफी मनोरम दृश्य है यहां का।
पर्वतश्रृंखला से सटे होने के कारण ये चौपाटी लोगों को काफी लुभाता है। इसके अलावा, यहां पर एक फ्लोटिंग मिनी रेस्टो-बार है। इसमें आप बोटिंग के साथ साथ खाने-पीने, संगीत का भी मजा ले सकते हैं। यहां पर काफी रौनक रहती है। दूर-दूर से लोग यहां सैर-सपाटा करने आते हैं। हालांकि, हमलोग इसका आनंद नहीं उठा पाए।
दरअसल, गायमुख चौपाटी और फ्लोटिंग मिनी रेस्टो-बार दोपहर दो बजे से रात के 12 बजे तक खुलता है। लेकिन, हमलोगों को करजत के सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स जाना था। काफी गर्मी होने की वजह से हमलोग जल्द से जल्द वहां पहुंच जाना चाहते थे। इसलिए गायमुख चौपाटी पर महज 30-45 मिनट रूककर हमलोग आगे के लिए बढ़ गए। गायमुख चौपाटी पर हमलोगों ने वडापाव खाया और वीडियो बनाए।
-गायमुख चौपाटी, Floating Mini Resto/Bar, Thane, Tourist Attraction
-गायमुख चौपाटी, Floating Mini Resto/Bar, Thane, Tourist Attraction
वैसे तो मैं पिछले करीब 10 साल से शिद्दत के साथ सैर-सपाटे का लुत्फ उठा रहा हूं। लेकिन, ज्यादातर मैंने धार्मिक, समुद्री किनारा और कुछ कुछ ऐतिहासिक पर्यटक स्थलों पर ही जा पाया हूं। लेकिन, अब ऐसे जगह पर जाने का मन कर रहा था जहां कुदरत की गोद में एक ही जगह पर खुले आसमान के नीचे विभिन्न प्रकार की एक्टिविटीज, अलग-अलग खेलों, माउंटेन बाइकिंग, सायक्लिंग, बोटिंग, स्विमिंग, कैंपिंग, एडवेंचर्स का आनंद उठाने का मन कर रहा था। तो, करजत के सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स में मेरे मन की हर सुविधा मौजूदा थी।
-मस्त महाबलेश्वर, राष्ट्रगौरव रायगड़ किले के सैर-सपाटे का आनंद
-अष्टविनायक दर्शन की अनूठी दास्तान, जब अजनबी ने दिलाया अपनेपन का अहसास
-अजुबा अजंता गुफा (मराठी में-अजिंठा लेणी), अद्भुत औरंगाबाद के सफर का आनंद
>शनि मंदिर, वाघोली, नालासोपारा, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया, टूरिज्म
>निर्मल, शंकराचार्य समाधि मंदिर, हनुमान मंदिर, चर्च, नालासोपारा, पालघर, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया
-शंकराचार्य समाधि मंदिर, निर्मल, नालासोपारा, महाराष्ट्र
-सहयाद्रि और अरब सागर के बीच स्थित 9 मंदिरों के दर्शन का आनंद
-महाराष्ट्र के दहाणू महालक्ष्मी मंदिर: शीतल पवन और हर ओर हरियाली के बीच भक्ति का आनंद
-गणेशपुरी का भगवान नित्यानंद समाधि मंदिर: ध्यान के साथ कुदरत का भी मजा लें
करजत के सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स है तो 150 एकड़ में फैला हुआ है। काफी आकर्षक है। लेकिन, हमारे घर से काफी दूरी होने की वजह से हम कार में बैठे बैठे काफी बोर हो रहे थे। रास्ते में बहुत सारे फार्म हाउस दिख रहे थे, रेस्टोरेंट-ढाबे बगैरह दिख रहे थे, लेकिन सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स का नामो-निशान नहीं दिख रहा था। रास्ते में सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स की जानकारी से जुड़ा कहीं कोई बोर्ड या कोई संकेत भी नहीं दिख रहा था।
आखिरकार, हमलोगों को गूगल बाबा की शरण में जाना पड़ा। सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स के लिए जीपीएस सेट किया और फिर आगे बढ़ने लगे। जब हमलोग सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स के नजदीक पहुंच गए, तो भी उसका कहीं बोर्ड बगैरह नहीं लगा था।
सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स में पहुंचते पहुंचते दोपहर के एक बज चुके थे। सबसे पहले हमें जो एसी कमरे मुहैया कराया गया था, वहां पर सामान रखे। कुछ देर खुद को और कार को आराम दिया। यहां से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर ऊंचाई पर टेढ़े-मेढ़े, पतली, पत्थरीली रास्तों से होकर उस जगह पर जाना होता है, जहां पर सबलोग एक साथ लंच-डिनर-स्नैक्स के साथ सभी तरह के खेल, बोटिंग, स्विमिंग, जिपलाइन, कैंपिंग, ट्रेकिंग, एडवेंचर्स का मजा लेते हैं।
-कैंपिंग और एडवेंचर्स के साथ एक ही जगह पर ढेर सारा गेम का आनंद
यहां लंच, डिनर, स्नैक्स बगैरह की टाइमिंग निर्धारित है। दोपहर 2-4 बजे लंच का टाइम है। तो, हमलोग थोड़ा आराम करके सबसे पहले लंच के लिए कार से निकले। मुश्किल से 10 मिनट में हमलोग लंच स्थल पर पहुंच गए। काफी तेज धूप थी। चुंकि यह पहाड़ पर है, इसलिए धूप काफी तेज लग रही थी। यहां मजा-मस्ती, खाने-पीने के लिए 1800 रुपए प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शुल्क लिया जाता है। हालांकि 10-12 साल के नीचे के बच्चों के लिए उसका आधा ही वसूली जाता है। आप अगर अलग से खाने-पीने का सामान मांगते हैं, तो उसके लिए अलग चार्ज देना होता है।
करीब 150 एकड़ में फैले इस फार्म्स में आनंद लेने के लिए हमलोगों ने पहले एक ही दिन रहने का प्लान बनाया था, लेकिन फार्म्स के मैनेजर ने कहा कि एक दिन में आप ठीक से आनंद नहीं ले पाएंगे। कम से कम दो दिन रहेंगे, तो यहां से तरोताजा होकर जाएंगे। हमलोगों ने फार्म्स के मैनेजर की बात मान ली और दो दिन रूकने का फैसला किया। बाद में हमलोगों ने महसूस किया कि मैनेजर ने सही सलाह दी थी। एक दिन में ठीक से सैर-सपाटा का आनंद नहीं ले पाते।
सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स में कभी आप भी जाने का प्लान बनाते हैं, तो अलग अलग एक्टिविटीज की टाइमिंग जान लीजिए।
पहला दिन:
12 PM: Check-in
1pm-2pm: Lunch
2pm-4pm: Leisure Time
4pm-5.30pm: Indoor Games
5.30pm-6.00pm: Hi-Tea
6pm-7.30pm: Outdoor Games
7:30pm-9pm: Karaoke
9pm-11pm: Music/Dance
9pm: Dinner
दूसरा दिन:
8.30am: Breakfast
9am-11am: Shooting&Archery Time
9am-12pm: Zipline
12PM: Check-out with good memories
**Additional Activities River Vist and Mango Farm Visit
हमलोग मैंगो फार्म के पास बने कमरे में ही ठहरे थे। हमलोगों ने दोपहर 2 बजे खाना खार वापस अपने कमरे में आ गए। शाम को 6 बजे तक हमलोग कमरे में ही थे, क्योंकि धूप काफी तेज थी। जब शाम ढलने को आई तो हमलोग अपने कमरे से एक्टिविटीज स्थल के पास चलने को तैयार हुए। सूर्य भी धीरे-धीरे ढल रहा था। एक्टिविटीज स्थल यहां से करीब ढाई किलोमीटर है। हमलोगों ने वहां तक पैदल चलने का प्लान बनाया। एक तरह से ट्रेकिंग भी हो गई है। हमलोगों को यहां पत्थरीली, उबड़-खबड़, ऊंच-नीच, खतरनाक फिसलन वाली राहों से होकर आना-जाना पड़ा। यहां सूर्यास्त और सूर्योदय देखना काफी अच्छा अनुभव होता है।
एक्टिविटीज स्थल पर पहुंचकर हमलोगों ने स्विमिंग पुल में जमकर धमाल मचाया। दो-तीन घंटे तक हमलोग पुल में ही वॉलीबॉल खेलते रहे। खूब मजा आया। रात का खाने का भी इंतजाम एक्टिविटीज स्थल पर ही था, लेकिन हमलोगों ने अपने कमरे में खाना मंगवाया। पहला दिन मजा-मस्ती करते हुए, खाते-पीते हुए रात को एक बज चुके थे।
-Swimming, Boating का मजा Savli Farms natural Retreat & Adventures में
पहला दिन हमलोगों ने स्विमिंग पुल में मजा मस्ती के अलावा निशानेबाजी और तीरंदाजी का भी आनंद लिया। मिनी गोल्फ, कैरमबोर्ड, साइक्लिंग, माउंटेन बाइकिंग, टेबल टेनस, बोटिंग, बास्केटबॉल, टर्फ क्रिकेट का भी मजा लिया। फिर रात को संगीत का भी आनंद लिया।
-Sports, Trekking का मजा Salvi Farms natural Retreat & Adventures में
-Shooting, Archery का मजा Savli Farms natural Retreat & Adventures में
दूसरा दिन हमलोगों ने सुबह का नास्ता कमरे पर ही मंगवाया। नास्ता करने के बाद ट्रेकिंग करते हुए फिर से एक्टिविटीज स्थल पर पहुंचे। वहां जिपलाइन का आनंद लिया। इस तरह से 16 अप्रैल, 17 अप्रैल को सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स में मजा-मस्ती करके तरोताजा होकर 18 अप्रैल को हमलोग वापस अपने घर नालासोपारा पहुंच गए।
-Zipline का मजा Savli Farms natural Retreat & Adventures में
हालांकि, हमलोग भारी गर्मी सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स में गए थे, इसलिये काफी उजाड़ था। बारिश के दिनों में यहां काफी हरियाली रहती है। फिर वॉटरफॉल का भी आनंद उठा सकते हैं। तो कब जा रहे हैं सावली फार्म्स नैचुरल रिट्रीट एंड एडवेंचर्स में तरोताजा होने।
>कुदरत की गोद में एक ही जगह एडवेंचर्स, कैंपिंग, गेम्स, ट्रेकिंग का आनंद, केवल ₹1800/दिन में
-Sports, Trekking का मजा Salvi Farms natural Retreat & Adventures में
-Swimming, Boating का मजा Savli Farms natural Retreat & Adventures में
-Shooting, Archery का मजा Savli Farms natural Retreat & Adventures में
-Zipline का मजा Savli Farms natural Retreat & Adventures में
-कैंपिंग और एडवेंचर्स के साथ एक ही जगह पर ढेर सारा गेम का आनंद ; Salvi Farms
-गायमुख चौपाटी, Floating Mini Resto/Bar, Thane, Tourist Attraction
-मस्त महाबलेश्वर, राष्ट्रगौरव रायगड़ किले के सैर-सपाटे का आनंद
-महाबलेश्वर की पुरानी हवेली, जंगल में मंगल
-महाबलेश्वर मंदिर की अनसुनी कहानी
-पवित्र पंचगंगा मंदिर की हैरान करने वाली बातें
-महाबलेश्वर में नौका विहार का आनंद ; Venna Lake, Boating, Timing, Tourist attarction
-महाबलेश्वर में कुदरत की खूबसूरती को इन जगहों से निहारें; Hill Station, Tourist Attraction
-आर्थरसीट पॉइंट, टाइगर स्प्रिंग पॉइंट, हंटिंग पॉइंट, इको पॉइंट की हैरान करने वाली बातें
-प्रतापगढ़ किले से आसपास का नजारा;Pratapgarh Fort, Tourist Attraction, Mahabaleshwar, Hill Station
-रायगड़ किले पर महज 4 मिनट में कैसे पहुंचें Raigarh Fort, RopeWay,Tourist Attraction
-रायगड़ किले पर कैसे और क्यों जाएं, क्या क्या देखें RaigarhFort, Tourist Attraction
-रायगड़ किले से आसपास का नजारा देखिये; Raigarh Fort, Tourist Attraction
- ममता और वीरता की मूरत हिरकणी धनगर की अनसुनी कहानियां Raigarh Fort, Tourist Attraction
- जीजाबाई की समाधि कहां है Raigarh Fort, Tourist Attraction
- शिवाजी महाराज की समाधि और उनके वफादार वाघ्या की प्रतिमा; Raigarh Fort, Tourist Attraction
-कॉलेज के दोस्तों के संग कुदरत का मजा
-बोरघाट, BorGhat, Mumbai Pune Expressway, Lonawala, Khandala, Sahyadri, Tourist place, Maharashtra
-पहाड़ की क्रेन से खुदाई, Crane Digging Mountain, Mumbai Pune Expressway,...
-खंबातकी घाट, सातारा Khambatki Ghat, Pune - Bangluru Expressway, Satara, ...
-पसारणा घाट, Pasarana Ghat, Wai- Panchgani-Mahabaleshwar, Satara, Maharashtra, Tourist attraction
-महाबलेश्वर का मुख्य बाजार, Mahabaleshwar main market
-बॉम्बे पॉइंट, जहां सूरज डूबने का इंतजार करते हैं सैलानी .. Bombay or Sunset Point, Mahabaleshwar
-आंबेनळी घाट, Ambenali Ghat, Mahabaleshwar- Pratapgarh, Satara, Tourist Attraction
-रायगड किला, Raigad Fort-Pachad-Mahad Road& Ghat, Maharashtra, Tourist Attraction, RangaRang India
-अष्टविनायक दर्शन की अनूठी दास्तान, जब अजनबी ने दिलाया अपनेपन का अहसास
-Valmikinagar, Tourist Attraction, Bihar,बिहार के सैलानियों को एक और सौगात
-गिरिजात्मज मंदिर, लेण्याद्रि, अष्टविनायक, पुणे, Girijatmaj Temple,Lenyadri, Ashtavinayak,Pune
-मयुरेश्वर मंदिर, अष्टविनायक, मोरगांव, पुणे, Mayureshwar, Morgaon, Ashtavinayak, Pune
-जलकुंभी पर जलते तैरते दीये, आलंदी, Jalakumbhee Par Jalte Tairte Deeye, Alandi
-संत ज्ञानेश्वर समाधि मंदिर,आलंदी, Sant Dnyaneshwar Samadhi Mandir, Alandi
-संत तुकाराम समाधि मंदिर, देहू, Sant Tukaram Samadhi Mandir, Dehu
-संत तुकाराम मुख्य मंदिर, देहू, Sant Tukaram Maharaj Mukhya Mandir,Dehu
-अष्टविनायक, वरदविनायक मंदिर,महड, Ashtvinayaka, Varadavinayak Temple, Mahad, Raigad
-अष्टविनायक, बल्लालेश्वर मंदिर,पाली, रायगड, Ashtavinayaka, Ballaleshwar Temple,Pali, Raigad
-अष्टविनायक दर्शन करके मालशेज घाट में भोजन...मतलब, आनंद ही आनंद
-अजुबा अजंता गुफा (मराठी में-अजिंठा लेणी), अद्भुत औरंगाबाद के सफर का आनंद
-बाबा साहब को औरंगाबाद में कॉलेज बनाने के लिए जमीन किसने दी?
-औरंगाबाद की पन चक्की ( Water Mill); इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना
-अजुबा अजंता गुफा (मराठी में-अजिंठा लेणी); Ajanta, Tourist Attraction, RangaRang India
-कुंभेरेश्वर महादेव मंदिर, पडघा, ठाणे, महाराष्ट्र
-ग्रेट अन्नपूर्णा, गेस्ट हाउस, लॉजिंग, बोर्डिंग, खुलताबाद, औरंगाबाद, एलोरा, महाराष्ट्र
-खुलताबाद से दौलताबाद (देवगिरि), औरंगाबाद, महाराष्ट्र
-दौलताबाद (देवगिरि) किला, औरंगाबाद, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया
-श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज संग्रहालय, औरंगाबाद, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया
-बीबी का मकबरा, दक्कन का ताज, औरंगाबाद, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया
-दौलताबाद के दुलारे, औरंगाबाद, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया
-पेड़ एक, जड़ अनेक, खुलताबाद, औरंगाबाद, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया
-अजंता के पास सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला, औरंगाबाद, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया
-घृष्णेश्वर मन्दिर, ज्योतिर्लिंग, एलोरा, औरंगाबाद, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया
-शनि मंदिर, वाघोली, नालासोपारा, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया, टूरिज्म
-निर्मल, शंकराचार्य समाधि मंदिर, हनुमान मंदिर, चर्च, नालासोपारा, पालघर, महाराष्ट्र, रंगारंग इंडिया
-शंकराचार्य समाधि मंदिर, निर्मल, नालासोपारा, महाराष्ट्र
सुगन्धित, स्वादिष्ट, स्वस्थ, स्वच्छ, सुरम्य साईनगरी शिर्डी का सफरनामा
-साईनगरी शिर्डी का सौंदर्य देखिये; Shirdi, Maharashtra, Tourist Attraction, RangaRang India
-शिर्डी में ऑस्ट्रेलिया का ऐमू देखना मत भूलें, Tourist Attraction, Maharashtra, RangaRang India
-शुभारंभ शिर्डी, Shirdi Ki Subah, Tourist Attraction, Maharashtra, RangaRang India
-Sai Shayan Aarti@11.00 PM, Shirdi, Tourist Attraction, Maharashtra, RangaRang India
-Sai Temple, Shirdi at Night, Tourist Attraction, Maharashtra
-Santosi Mata Temple, Ashagad, Dahanu
-Shitla Devi Mata Temple, Kelve
-Mahakali Mandir-Vadrai, Kelve
-Khamjai Mata Mandir, Shirgaon
-Tulja Bhawani Temple,Kaner Fata, Virar
-मजा आ गया! 9 अलग अलग मंदिरों के दर्शन,15 घंटे, 365 कि.मी, ₹900,35अजनबी
Beautiful Sahyadri Mountain Range In Palghar, Maharashtra
Navratri, Dahanu Mahalaxmi Mandir, Tourist Attraction, RangaRangIndia
Navratri, Vajreshwari Temple, Tourist Attraction, Bhiwandi, Thane, RangaRangIndia
Mumbai-Ahmedabad Highway, Tourist Attraction, Virar-Dahanu, RangaRangIndia
बिहार का बांका सैलानियों के लिए बना और शानदार, रोपवे से करें खूबसूरत वादियों का दीदार
India gets its 40th World Heritage Site
भारत के 40वें स्थल को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा मिला
भारत को अपना 39वां विश्व धरोहर स्थल प्राप्त हुआ
-नालासोपारा पश्चिम के इस भगवान महादेव की दिलचस्प कहानी
>सिंहगढ़ किला, पुणे: ट्रैकिंग के साथ साथ इतिहास पर गर्व करने वाली जगह
>स्वामी समर्थ मठ (बाहर से), भुईगांव, वसई, पालघर, महाराष्ट्र
>माधव बाग Madhav Baug), सीपी टैंक, मुंबई, क्यों है खास, कैसे पहुंचे
(जीवदानी मंदिर के ऊपर से आसपास के इलाकों के खूबसूरत नजारे
((जीवदानी मंदिर (विरार, महाराष्ट्र) के पिंजड़े के चहकते परिंदे
((जीवदानी मंदिर परिसर स्थित महाकाली मंदिर, काल भैरव मंदिर
((श्री वारोंडा देवी. जीवदानी मंदिर (विरार, महाराष्ट्र)
((जीवदानी मंदिर, विरार (पूर्व), महाराष्ट्र; Jivadani Mandir, Virar (East), Maharashtra
(शानदार और यादगार ट्रिप: अक्कलकोट- गाणगापुर-सोलापुर- तुलजापुर-सिद्देश्वर-पंढरपुर-मिनी तिरुपति
(शिवयोगी सिद्धेश्वर मंदिर (अंदर से); Shivyogi Siddheshwar Mandir, Solapur, Maharashtra
(शिवयोगी सिद्धेश्वर मंदिर, सोलापुर, महाराष्ट्र (बाहर से); Shivyogi Siddheshwar Mandir, Solapur, Maharashtra
(श्री विट्ठल रुक्मिणी मंदिर: Shri Vittal Rukmini Mandir, Pandharpur, Maharashtra
(श्री भैरवनाथ मंदिर, दौंडज, कदमबस्ती, पुणे; Shri BhairavNath Mandir, Daundaj, Pune
(शिवयोगी सिद्देश्वर मंदिर रेप्लिका, सोलापुर; Shivyogi Siddheshwar Temple Replica, Solapur
(तुलजा भवानी मंदिर, तुलजापुर, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र ; Tulja Bhavani Mandir, Tuljapur, Maharashtra
(श्री शिवयोगी सिद्देश्वर मंदिर (सोलापुर) के बारे में क्या कहते हैं श्रद्धालु
(भक्त निवास, अक्कलकोट, महाराष्ट्र; Bhakt Niwas, Akkalkot, Maharashtra
((श्री स्वामी समर्थ मंदिर, अक्कलकोट, Shri Swami Samarth Temple, Akkalkot
(श्री दत्तात्रेय भगवान का मंदिर, गाणगापुर, Shri Duttatreya Temple, Ganagapur, Kalburgi, Karnataka
( इच्छापूर्ति औदुंबर वृक्ष, गाणगापुर, Holy Audumbar Tree, Ganagapur, Kalburgi, Karnatka
((भीमा-अमरजा संगम, गाणगापुर, कर्नाटक Prayagraj of Ganagapur, Kalburgi, Karnataka
(Nehru Centre, Worli, Mumbai (नेहरू सेंटर, वर्ली, मुंबई); क्या देखें, कैसे पहुंचें
(कबड्डी खिलाड़ियों को भी भाता है Akloli (अकलोली) का गर्म पानी का कुंड
(सैलानियों को क्यों पसंद है Akloli (अकलोली)
(Mumba Devi Mandir, Mumbai; मुंबा देवी मंदिर, मुंबई
(Akloli Hot Springs, Vajreshwari, Maharashtra; What Local People says)
(Vajreshwari Mandir, Vasai, Palghar, Maharashtra
(How to save yourself, family, flat from fire
(Rajodi Beach, Nalasopara, Maharashtra
((Chhatrapati Shivaji Maharaj Vastu Sangrahalaya, Mumbai
((Gateway Of India on Sunday Morning
((The Fishing Community of Arnala Bunder, Virar, Maharashtra
((Arnala Fort: Attarctive Tourist Spot: How to reach
((Nasik to Igatpuri; Everywhere Greenary
((Kasara to Karjat, Maharashtra; See Beauty of Nature
((Igatpuri Station, Maharashtra
(Patna Junction, Bihar, India
(Rice Fields of Bihar
(Gaya Railway Junction, Bihar, India
((Bodh stupa, Nalasopara (west), Maharashtra
(Village of Freedom Fighters, ignored by Govt Part 3; Amokhar, Bihar
(Village of Freedom Fighters, ignored by Govt Part 2; Amokhar, Bihar
(Village of Freedom Fighters, ignored by Govt Part 1; Amokhar, Bihar
(Girgaon Beach, Mumbai in Evening: गिरगांव चौपाटी, मुंबई शाम का नजारा
(Antilia, Mumbai: एंटीलिया, मुंबई
((Jaslok Hospital, Mumbai: जसलोक अस्पताल, मुंबई
(Girgaum Chowpatty, Mumbai@7pm, गिरगांव चौपाटी, मुंबई
((Pachu Bandar, Vasai, Maharashtra, पाचू बंदर, वसई, महाराष्ट्र
((Chimaji Appa Memorial, Vasai; चिमाजी अप्पा स्मारक, वसई, महाराष्ट्र
((Vasai Court, Maharashtra; वसई कोर्ट, महाराष्ट्र
((Vasai station to Vasai Court & Vasai Fort by Auto; वसई स्टेशन से वसई फोर्ट और वसई फोर्ट ऑटो से)
((Vasai Fort, Maharashtra; वसई किला, महाराष्ट्र
((Vasai Road Station (BSR);वसई रोड स्टेशन